Sunday, 17 December 2017

गेंदबाजी करनेवाले कुलदीप यादव | Kuldeep Yadav Biography

गेंदबाजी करनेवाले कुलदीप यादव | Kuldeep Yadav Biography-

Kuldeep Yadav – कुलदीप यादव भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर क्रिकेट खेलनेवाले बाये हाथ के खिलाडी है। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और उस मैच के पहले ही पारी में उन्होंने 4 विकेट लेकर अपना नाम दुनिया के नज़र में लाया और सभी को चौका दिया।

चाइनामन गेंदबाजी करनेवाले कुलदीप यादव – Kuldeep Yadav Biography

कुलदीप यादव का जन्म 14 दिसंबर 1994 को उत्तर प्रदेश के कानपूर में हुआ। उनके पिता का नाम राम सिंह यादव और माता का नाम श्रीमती ऊषा यादव है।

कुलदीप यादव का करियर – Kuldeep Yadav Career

कुलदीप यादव ने कानपूर में अपने करियर की शुरुवात की थी। वह शुरुवात में तेज गेंदबाजी करते थे। लेकिन बाद में अपने कोच के कहने पर उन्होंने अलग तरह् की गेंदबाजी को अपनाया। उनकी इस खास गेंदबाजी को चाइनामन गेंदबाजी कहते है।
कुलदीप ने प्रथम श्रेणी के 22 मेचेस खेले है जिनमे उनका बल्लेबाजी का औसत 28.92 है और गेंदबाजी का औसत 33.11 है। वो काफ़ी प्रतिभाशाली और युवा गेंदबाज है। वो बहुत सारी टीम के लिए खेल चुके है जैसे की सेंट्रल जोन, इंडिया अंडर 19, मुंबई इंडियन्स, उत्तर प्रदेश अंडर 19 और अभी कुलदीप यादव कोलकाता नाइट रायडर्स के लिए खेलते है।
9 जुलाई 2017 को उन्होंने टी20 का पहला मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। 25 मार्च 2017 को कुलदीप यादव ने उनके करियर का पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेला था। उस मैच के पहले ही पारी में उन्होंने 4 विकेट लिए थे।
उन्होंने पहला एकदिवसीय मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था लेकिन ऊन्हे गेंदबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन उसके अगले ही मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए।
NOTE:-दोस्तों पोस्ट को बनाने में घंटो लग जाते है क्या आप हमे दो मिनट्स दे सकते है तो  इसको आप whatsapp or facebook पर शेयर करे और आपको इसमें कोई गलती लगे तो आप कमेंट में लिखे तो हम इसको जल्दी से जल्दी अपडेट करने की कोशिश करेंगे        

No comments:

Post a Comment