Monday, 11 December 2017

अच्छी आदतों पर अनमोल विचार | Good Habits Quotes In Hindi

अच्छी आदतों पर अनमोल विचार | Good Habits Quotes In Hindi-

अच्छी आदतों पर अनमोल विचार / Good Habits Quotes In Hindi

1. प्रेरणा आपको काम को शुरू करने में सहायक होती है, जबकि आदत आपको काम को करते रहने में सहायक होती है. – जिम र्युन
2. आदतों को सुधारने के अलावा आपको और कुछ सुधारने की जरुरत नही है.- मार्क ट्वेन
3. जीवन में जब भी हमारा दुःखो से सामना होता है, तो हम 2 तरह की प्रतिक्रिया करते है – या तो हम आशा खो देते है और खुद ही अपना विनाश करने लगते है या आंतरिक शक्ति को धुंडने के लिये चुनौतियों को अपनाते है. बुद्धा द्वारा दिए गए ज्ञान के लिये में शुक्रगुजार हु, उन्ही की वजह से मैंने दूसरा रास्ता चुना है. –  दलाई लामा
4. आपके जीवन की कुल कीमत को आपकी बुरी आदतों में से अच्छी आदतों को घटाकर ही पता किया जा सकता है. – बेंजामिन फ्रेंक्लिन
5. इस दुनिया में बारे में यदि कोई अच्छी और निश्चित बात कही जाये तो वह यह होगी की बुरी आदतों को छोड़ने से आसान अच्छी आदतों को छोड़ना होता है. – सॉमरसेट मौघम
6. आदतों की श्रुंखला महसूस करने के लिए बहोत कमजोर और ओड़ने के लिए काफी मजबूत होती है. – सामुएल जॉनसन
7. हम वही बनते है जो हम बार-बार करते है. – सीन कोवे
8. अच्छी आदतों को हमें कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए. -जॉन इरविंग
9. एक बुरी आदत कभी भी चमत्कारीक रूप से गायब नही होती. आप उसे अपनेआप में ही परियोजित कर सकते हो.- अबीगेल वन बुरेन
10.इंसान ने जीवन में दुसरे भाग में कुछ नही किया फिर भी वह दिखाई देती है, लेकिन आदते इंसान को जीवन में पहले भाग में ही लगानी पड़ती है.
11. इंसान का स्वभाव एक जैसा ही होता है, उसकी आदते उसे अलग बनाती है – कन्फ़्यूशियस / Confucius
NOTE:-अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसको आप whatsapp or facebook पर शेयर करे और आपको इसमें कोई गलती लगे तो आप कमेंट में लिखे तो हम इसको जल्दी से जल्दी अपडेट करने की कोशिश करेंगे        

No comments:

Post a Comment